Wednesday, June 5, 2013

एक बेहतर पुलिस माहौल बनाने हेतु पत्र

एक बेहतर पुलिस माहौल बनाने हेतु पत्र

मैंने आज मुजफ्फरनगर जिले के सब इन्स्पेक्टर श्री रघुराज सिंह भाटी द्वारा वहाँ की एसएसपी सुश्री मंजील सैनी द्वारा कथित रूप से अपशब्दों का प्रयोग करने पर क्षुब्ध हो कर नौकरी से त्यागपत्र देने के प्रकरण में उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव, गृह को अपनी निजी हैसियत में एक पत्र लिखा है.

मैंने श्री राठी से स्वयं बात किया था और उनके अनुसार एसएसपी द्वारा कहे अपशब्द से विचलित हो कर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, यद्यपि उनके स्तर पर अब इस प्रकरण का पटाक्षेप हो गया है.

इस घटना के दृष्टिगत मैंने प्रमुख सचिव को कहा कि पिछले वर्ष एक आईएएस अधिकारी आयुक्त, बस्ती द्वारा कथित रूप से एसपी सिद्धार्थनगर को अपशब्द कह दिया गया था, जिससे काफी हंगामा हुआ था और कई आईपीएस अधिकारियों द्वारा त्यागपत्र तक देने की बात आई थी.

इसी तरह ऐसे प्रयास होने चाहिए कि आईपीएस अधिकारी भी पुलिस विभाग के अधीनस्थ अधिकारियों के प्रति असम्मानजनक शब्दों का कोई भी प्रयोग नहीं करें, जिससे पुलिस में एक नयी कार्यसंस्कृति और एक खुला, परस्पर सामंजस्य और विश्वास का माहौल बन सके.

No comments:

Post a Comment