Wednesday, June 4, 2014

Do we need a Men’s Commission as well?

Do we need a Men’s Commission as well?

Women have their own specific and typical problems and this cannot be denied by any sensible and sensitive person, leaving aside foolish kind of chauvinistic or extremely biased persons. While women all over the globe have certain special problems faced by them but possibly the situation is worse in developing countries vis-à-vis the developed nations. Dowry, women related sexual assaults and sexual harassments, women torture-physical and mental etc are some such problems faced by women of developing nations, including Indian women, which they face merely because of being women.

In this aspect, the National and State level Women commissions have their special and specific roles and relevance which are tailor-made to cater to the specific women related problems and women issues.

But there is another aspect that needs to be given attention. It is the men’s problems. It is true that men related problems are much lesser as compared to that of women but in the changing social, cultural scenario, these problems are acquiring further heights and seriousness. While some 50 years ago, possibly no one would have thought that a man would face any problem for being a male, today there are ample amount of men who have been duped, tortured, harassed and exploited as men by clever, cunning, dangerous, power-hungry women. These instances include false dowry cases, false torture and harassment cases and at times even false sexual assault cases. In addition, cunning, devilish, ill-thinking and daredevil women are also seen exploiting their physical, economic, social positions to exploit and even ruin men emotionally, physically and mentally. 

It is true that now instances of men being harassed, exploited and cheated by women in many ways, at times going to the extent of ruing them, is not a matter related only with whimsical and imaginary thinking but is actually taking place around us, as can be verified from the various newspaper reports that come in this regards.

In such circumstances, it seems logical and necessary that just in the manner that Women commissions have been formed to cater to the special and specific needs of women, Men’s commission shall also be formed specially for men to provide them justice in all such cases where the men have been exploited and harassed by exploitative women solely for being men.

These are only by initial thoughts on this subject which could be correct and could also be incorrect. They might also need many amendments. Hence, I request you all to provide your independent opinions on this issue so that I can come to some definite conclusion and might even decide to further pursue the matter to the best of my ability.

क्या पुरुष आयोग की जरूरत है?

महिलाओं की अपनी विशेष और विशिष्ट समस्याएं हैं और इस बात से कोई भी बुद्धिमान और संवेदनशील व्यक्ति इनकार नहीं कर सकता, बेवकूफ किस्म में परम एकांगी और अतीव पुरुषवादी मानसिकता के लोगों की अलग बात है. वैसे तो पूरे विश्व में ही महिलायें अपनी विशिष्ट समस्याओं को ले कर परेशान हैं पर यह स्थिति संभवतः विकसित देशों की तुलना में विकासशील देशों में अधिक है. दहेज़, महिला सम्बंधित यौन शोषण, महिला उत्पीडन- शारीरिक और मानसिक तथा अन्य कई ऐसी समस्याएं है जिनसे हमारे देश की महिलायें रूबरू होती हैं.

इस रूप में राष्ट्रीय तथा राज्यस्तरीय महिला आयोगों का विशेष स्थान और महत्व है जो महिलाओं की ख़ास समस्याओं पर महिला दृष्टिकोण से ध्यान देते हुए इन समस्याओं पर अपना ध्यान देने का काम करती हैं.

लेकिन इसके अलावा एक अन्य आयाम भी है जिसपर भी ध्यान देने की जरूरत है. यह है पुरुषों से जुडी समस्याएं. निश्चित रूप से यह समस्या महिलाओं की विशिष्ट समस्याओं की तुलना में कम हैं पर बदलते सामाजिक-सांस्कृतिक हालातों में यह समस्या भी समय के साथ गंभीर होती जा रही है. अतः जहां शायद आज से पचास साल पहले ज्यादातर लोग सोच भी नहीं सकते थे कि पुरुषों की भी पुरुष होने के नाते महिलाओं द्वारा समस्या हो सकती है, आज वह समय आ गया है कि ऐसे पुरुष भी आपको मिल जायेंगे जिन्हें चालाक, चतुर, अविश्वसनीय, धूर्त और फरेबी महिलाओं द्वारा ठगा जा रहा है और उनके पुरुष होने की स्थिति का गलत फायदा उठाया जा रहा है. इसमें फर्जी दहेज़ उत्पीडन, फर्जी शारीरिक-मानसिक उत्पीडन और यहाँ तक कि फर्जी यौन उत्पीडन जैसी घटनाएं तो शामिल हैं ही, इसके अलावा अपनी चालाकी, धूर्तता, मजबूत सामाजिक आर्थिक पोजीशन आदि के जरिये पुरुषों का स्वयं शारीरिक, मानसिक, आर्थिक शोषण और उत्पीडन करने की समस्या और उदाहरण भी सामने आने लगे हैं.

यह भी सही है और कई बार अखबारों आदि से यह बात सामने भी आती है कि पुरुषों के महिलाओं द्वारा उत्पीडन कर लेने, उन्हें महिला के रूप में ठग लेने, पूरी तरह बर्बाद कर देने आदि की भी घटनाएं अब पूरी तरह कपोल-कल्पित नहीं रही हैं और ऐसी घटनाओं में लगातार इलाफा हो रहा है.

जाहिर है ऐसे सभी मामलों के लिए महिलाओं की विशिष्टता के दृष्टिगत उनके लिए ख़ास तौर पर बनाए गए महिला आयोग की ही तरह पुरुषों को पुरुष होने के नाते ऐसी एक अथवा अनेक महिलाओं द्वारा उत्पीडित करने के मामलों में भी इनके लिए ख़ास तौर पर एक पुरुष आयोग की आवश्यकता प्रतीत होती है जो इन सभी मामलों में सम्बंधित पुरुषों को ऐसी महिलाओं के उत्पीडन से न्याय दिलवाने में सहायक हो सकें.

यह अभी मात्र मेरा शुरूआती विचार है जो सही भी हो सकता है और गलत भी. अभी इसमें संशोधन की भी पर्याप्त सम्भावना है. अतः आप से निवेदन है कि इस सम्बन्ध में अपने विचार देने की कृपा करें ताकि मैं भी इस कल्पित पुरुष आयोग के विषय में अपने निश्चित मत स्थापित कर सकूँ और आवश्यक समझे जाने पर इसके लिए अग्रिम प्रयास करूँ.

No comments:

Post a Comment